पटना में व्यापारी से 5 लाख रुपए की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने उड़ाया बैग; CCTV खंगाल रही पुलिस
राजधानी पटना में बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े लूट पाट की घटना को बड़ी ही आसानी से अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला दानापुर का है। जहां दानापुर के रूपसपुर स्थित गोला रोड में अपराधियों ने शनिवार को जमीन कारोबारी से 5 लाख छीन कर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित में रूपसपुर थाने में मामला दर्ज कराया है। मामला प्रकाश में आते हैं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार रूपसपुर थाना क्षेत्र के वकील कुमार अपने जमीन से संबंधित पैसा देने के लिए एक बैग में 5 लाख रुपए लेकर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि गोला रोड के मोड़ पर पहुंचते हैं पीछे से आ रहे दो मोटरसाइकिल सवार ने उनसे रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। इसके बावजूद भी अपराधी भागने में सफल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
वही, स्थानीय लोगों ने घटने की सूचना रूपसपुर थाने को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछना शुरू कर दिया है। घटना की पुष्टि करते हुए रूपसपुर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि वकील कुमार जमीन कारोबारी हैं और उन्होंने अपराधियों द्वारा 5 लाख रुपए छीनने की सूचना दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस पूरे इलाके की नाकेबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी है। वही घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है।