देशपटनाबिहारमुंगेर

स्थानीय निकाय चुनाव ईवीएम एम टू मॉडल से, जान ले इसका मतलब नहीं तो…..

9 जून मतदान एवम 11 जून को होगा मतगणना।


मुंगेर :- मुंगेर के नगर पंचायत असरगंज, नगर पंचायत संग्रामपुर एवम नगर परिषद हवेली खड़गपुर के लिए 9 जून को मत डाले जाएंगे। मतो द्वारा मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद का चुनाव होना है। वही बात करे चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देते चुनाव आयोग के कर्मचारियों की तो जिले के डायट भवन में मतगणना को लेकर तैयारीयो को अंतिम रूप दिया जा रहा है। भवन की बांस से घेराबंदी कर दी गई है। इसी जगह पर 11 जून को तीनों जगह – नगर परिषद खड़गपुर, नगर पंचायत असरगंज व नगर पंचायत संग्रामपुर का मतगणना भी होगा।

वही, स्थानीय निकाय चुनाव लोकतांत्रिक और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके, इसके लिए पोलिंग पार्टी को ट्रेनिंग भी जिला प्रशासन की ओर से दिया जा रहा है। संग्राहलय सभागार में मास्टर ट्रेनर के द्वारा पेट्रोलिंग ऑफिसर, प्रजाइडिंग ऑफिसर, पीसीसीपी, पी-वन, पी-टू, पी-थ्री(ए) एवम पी-थ्री(बी) सभी की ट्रेनिंग हो रही है। मास्टर ट्रेनर ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव इवीएम एम-टू मॉडल से होगा।हर बूथ पर 5 पोलिंग पार्टी तैनात रहेंगी।

प्रत्येक बूथ पर तीन पदों के लिए तीन अलग-अलग इवीएम मशीनें लगाई जाएंगी। इसके अलावा इंडोर स्टेडियम स्थित ईवीएम वेयर हाउस में ईवीएम की सीलिंग का कार्य पूर्ण करते हुए उसे स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है। ईवीएम को वेयर हाउस से 8 जून को गश्ती दल सह दंडाधिकारी के मौजूदगी में ईवीएम पेट्रोलिंग आफिसर को सौंपा जाएगा। मतदान के बाद ईवीएम को जिला मुख्यालय के डायट सेंटर में सुरक्षित रखा जाएगा और वही 11 जून को मतगणना कार्य संपन्न कराया जाएगा तब तक डायट सेंटर को सुरक्षा बल के घेरे में रखा जाएगा।

कुणाल भगत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *