खगड़िया में खाना बनाने के दौरान लगी भीषण आग, 20 घर जलकर राख; लाखों का नुकसान
खगड़िया :- गर्मी के बढ़ने के साथ ही बिहार में अगलगी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हर दिन आग लगने की वजह से दर्जनों घर बरबाद हो गए। वही इस वक्त खबर खगड़िया से अगलगी की घटना सामने आ रही है जहां अगलगी में 20 घर जलकर राख हो गए है। इस घटना में लाखों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। घटना जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत सरसावा पंचायत के वार्ड नंबर तीन के जंगली सिंह टोला का है।
जानकारी के अनुसार, खाना बनाने के दौरान आग लगने से 20 घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया है। जबकि एक घर को आंशिक क्षति पहुंची है। वहीं घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक महिला के द्वारा चूल्हा पर खाना बनाया जा रहा था। इसी दौरान आग लग गई देखते ही देखते आग भयावह रूप ले लिया। वहीं आसपास के लोगों ने आग की चिंगारी देखा तो आग बुझाने पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर किसी तरह काबू पा लिया गया।
इस घटना में 20 घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया है। वहीं आग लगने से सभी के घर में रखे सारा समान जलकर राख हो गया। वही लोगों का कहना है कि आग बुझाने में प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं की गई। ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि आसपास पानी भी पर्याप्त मात्रा में नहीं था, जिससे कुछ भी नहीं बचा।