Breaking Newsछपरादेशपटनाबिहार

छपरा में पिकअप वैन से 70 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, चालक फरार

छपरा में उत्पाद विभाग की टीम ने मांझी चेकपोस्ट पर स्कैनर मशीन से वाहन जांच के दौरान, मुर्गी दाने की बोरी के नीचे छिपाकर रखे गए 70 पेटी टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब किया जब्त

छपरा : बिहार में शराबबंदी कानून लागू करने के लिए लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा समीक्षा बैठक की जाती है और तमाम तरह के निर्देश दिए जाते हैं उसी कड़ी में छपरा में उत्पाद विभाग के द्वारा मंगलवार को यूपी-बिहार बॉर्डर के जयप्रभा सेतु पर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान मांझी चेकपोस्ट पर स्कैनर मशीन से वाहन जांच के दौरान मुर्गी दाने की बोरी के नीचे छिपाकर रखे गए 70 पेटी टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब के साथ यूपी नम्बर एक पिकअप वाहन को जब्त कर लिया। हालांकि इस दौरान पिकअप चालक भागने में सफल रहा।

जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन के निर्देश पर उत्पाद विभाग के द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से जयप्रभा सेतु के मांझी चेकपोस्ट पर यूपी की ओर से आकर बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की स्कैनर मशीन की सहायता से जांच की जा रही थी। तभी यूपी की ओर से एक माल-वाहक पिकअप पहुंची। जिसे रोककर चालक से पूछताछ की गई तो उसने मुर्गी का दाना लोड होने की बात बताई गई। जब स्कैनर मशीन से जांच की गई पता चला कि मुर्गी दाने की बोरी के नीचे शराब की पेटी छिपाकर रखी हुई है।

वही, पिकअप में शराब होने की पोल खुलते देख मौका पाकर चालक फरार हो गया। उत्पाद पुलिस के एएसआई सियाराम साह ने बताया कि 70 पेटी शराब बरामद होने के साथ हीं मुर्गी के दाने समेत पिकअप को जब्त कर लिया गया है। पिकअप के कागजात की जांच व फरार चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वाहन जांच के दौरान मांझी थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास समेत पुलिस बल कई जवान मौजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *