Breaking Newsदेशपटनाबिहार

अरवल में पारा मेडिकल के छात्र-छात्रों ने किया प्रदर्शन

अरवल :- अरवल सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट के सैकड़ों छात्र छात्राओं के द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया मिली जानकारी के अनुसार पारा मेडिकल के छात्र राजीव कुमार के द्वारा बताया गया कि सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधा हम लोगों तक नहीं पहुंच पा रही जिससे हम लोगों का भविष्य गत में जा रहा है ना ही ठीक तरीके से पढ़ाई की व्यवस्था है और ना ही समय पर एग्जाम लिया जा रहा सिर्फ सदर अस्पताल में लैब कराई जा रही है और कुछ देर के लिए हफ्ते में दो-तीन दिन थ्योरी पढ़ाई जाती है।

सरकार से कई बार मांग किया गया कि छात्रों को सुविधा दी जाए लेकिन सरकार के कानों तक जू नहीं रेंग रही और आगे पटना सचिवालय तक धरना प्रदर्शन करने का काम करेंगे और नीतीश कुमार होश में आओ स्वास्थ्य मंत्री होश में आओ के नारे लगाते हुए सिविल सर्जन ऑफिस तक प्रदर्शन किया गया।
वहीं सिविल सर्जन का कहना है। कि सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को पारा मेडिकल के छात्रों तक पहुंचाया जाने का प्रयास किया जा रहा है और अरवल के छात्रों को जो भी समस्याएं हैं उन्हें जल्द निपटा लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *