Breaking Newsक्राइमपटनाबिहारमुंगेर

मुंगेर में दबंंगों ने पूर्व वार्ड आयुक्त पर किया जानलेवा हमला। आधे दर्जन लोग घायल ।

- हमले में आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से हुए जख्मी ।


मुंगेर ,कोतवाली थाना क्षेत्र मुंगेर के बेकापुर स्थित मयूर चौक के पास जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने पूर्व वार्ड आयुक्त सहित आधे दर्जन लोगों पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इस घटना में वार्ड संख्या 27 के पूर्व वार्ड पार्षद कैलाश मंडल सहित 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं ।

जख्मी का इलाज सदर अस्पताल मुंगेर में किया जा रहा है । घटना के संबंध में जानकारी देते हुए जख्मी लहूलुहान पूर्व वार्ड पार्षद ने कहा कि हमारा पुश्तैनी जमीन साढ़े 3 कट्ठा है ,जिसका मुकदमा हाईकोर्ट में लंबित है। बुधवार को दबंग भूमि माफिया गुड्डा शर्मा सहित 20 से 25 लोग लाठी-डंडे से लैस होकर आए और मेरे परिवार के सभी सदस्य पर हमला बोल दिया । जिसमें मुझे और मेरे परिवार के सदस्य प्रेम कुमार उर्फ कुंजबिहारी, सुरेश मंडल ,राधा कुमारी ,चंदा कुमारी ,मालती देवी को गंभीर चोटे आई है ।

सदर अस्पताल में चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि गुड्डा शर्मा पूर्व से ही अपराधिक प्रवृत्ति का है। और यह हमेशा जमीन खाली करने को लेकर मारपीट करता है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना के सब इंस्पेक्टर पपन कुमार दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और घटना के बारे में जख्मी से जानकारी एकत्रित कर मामले की छानबीन में जुुट गए हैं।

लालमोहन महाराज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *