Breaking Newsदेशपटनाबिहार

कुख्यात हार्डकोर नक्सली फागू कोड़ा को सुरक्षाबलों ने किया गिरफ्तार, पुलिस पर हमला सहित कई मामलों में था आरोपी

लखीसराय :- लखीसराय सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता हाथ लगी है। हार्डकोर नक्सली फागू कोड़ा को पुलिस ने बासकुंड डैम के पास जंगली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार को गुप्त सूचना मिली थी। इसी सूचना के सत्यापन के लिए शुक्रवार को एएसपी अभियान मोतीलाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम में एसएसबी बन्नूबंगीचा एवं चानन थाना पुलिस शामिल थे। वही चानन थाना क्षेत्र के जंगली व पहाड़ी इलाका सतघरवा, कछुआ, कुदरी समेत अन्य जगहों पर सर्च अभियान चलाया गया।

इस दौरान पुलिस ने बासकुंड डैम के पास जंगली भाग क्षेत्र में संदेह पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ के बाद उसने अपना नाम फागू कोड़ा पिता शंकर कोडा साकिन कछुआ बताया गया। जो नक्सली अर्जुन कोडा, बालेश्वर कोड़ा, प्रवेश दा के काफी नजदीकी रहा है। गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली के खिलाफ बीते वर्ष 2019 में नक्सल संगठन अपने तथा सदस्यों के साथ पीरी बाजार थाना क्षेत्र के माधुरीकोल स्थित मिथु पहाड़ पर किसी बड़ी नक्सली घटना का अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इसी दौरान सीआरपीएफ, बीएमपी, एसटीएफ एवं जिला पुलिस के द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध नक्सल रोधी अभियान चलाया गया था।

इसी अभियान में पुलिस – नक्सली में फायरिंग होना शुरू हो गया था। पुलिस जब पहाड़ के ऊपर चढ़ा तो घने जंगल का फायदा उठाकर नक्सली भागने में सफल रहे। इसी क्रम में AK47 का 11 खोखा, एलमुनियम का पुराना तसली, पुराना बाल्टी आदि समान को बरामद किया गया था। पुलिस जवान सर्च करते हुए घोघी कोडासी पहुंची। तो एक व्यक्ति पुलिस बल को देखते ही जंगल की ओर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस बल ने खदेंड कर उसे पकड़ा और पूछताछ के बाद उसने अपना नाम मनोज कोडा पेसर झालो कोड़ा साकिन घोघी कोडासी थाना पीरी बाजार बताया तथा इस घटना में अपने संलिप्तता स्वीकार किया था। गहन पूछताछ के बाद उन्होंने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोघी कोड़ासी को उड़ाने का प्लान बनाया जा रहा था इस मामले में गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली फागू कोड़ा शामिल थे। जिसके खिलाफ पीरीबाजार थाना ने मामला दर्ज था जो 3 साल से फरार चल रहे थे। इसकी जानकारी एसपी पंकज कुमार ने शनिवार को प्रेस वार्ता में दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *