पटना :- राजधानी पटना में सोफा बनानेवाली कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसमें दुकान में लकड़ी का पूरा सामान जलकर राख हो गया। इससे दुकानदार को लाखों का नुकसान हुआ है। इस आग को बुझाने में घटनास्थल पर दमकल की 4 गाड़ियां पहुंची। मछुआ टोली इलाके में स्थित 3 फीट गली से 100 मीटर भीतर चलकर यह दुकान है। इसके आस पास के घरों में भी आग से दरारें पर गई है।
घटना पटना के मछुवा टोली इलाके की है। जहां राद बजे के करीब सोफा के गोदाम में आग लगी थी। आग लगने की सही वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन स्थानीय लोगों का मानना है कि शार्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है। आग इतनी बढ़ गई थी कि इसे बुझाने के लिए चार दमकल की गाड़ियों को 2 घंटे से भी ज्यादा समय लग गए। हालांकि अब आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया गया है। लेकिन दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया है।