पटना में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस जवान को मारी गोली, बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने शनिवार की दोपहर वाहन चेकिंग के दौरान सिपाही को गोली मार दी। घटना के बाद बाइक सवार दोनों अपराधी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। गोली लगने से पत्रकार नगर थाने के कॉन्स्टेबल राम अवतार बुरी तरह घायल हो गये। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में एडमिट कराया है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। बताया जाता है कि वाहन जांच के क्रम में काली मंदिर के पास सिपाही राम अवतार और एक अन्य पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पल्सर पर सवार दो युवकों को उन्होंने रोका। दोनों की संदिग्ध गतिविधि के चलते पुलिस ने तलाशी शुरू की और एक युवक को पकड़ लिया। इसी दौरान दूसरे युवक ने सिपाही के पैर पर गोली चला दी। लहुलूहान हालत में सिपाही राम अवतार सड़क पर ही गिर पड़े। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी बाइक छोड़कर फरार हो गए।
वही, जानकारी के अनुसार उनके घुटने के ऊपर गोली लगी है। फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं। दिनदहाड़े पटना में पुलिसकर्मी को गोली मारने की घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए हैं। वही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस कर्मी को गोली मारने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना पत्रकार नगर थाना क्षेत्र की है।