BEGUSARAI : बेगूसराय नगर थाना के पुलिस ने एक ग्राम स्मैक के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस को यह कामयाबी गुरुवार की दोपहर मिली। पकड़े गए आरोपी की पहचान पोखरिया निवासी छोटू कुमार उर्फ राजन कुमार के रूप में हुई है। नगर थाना के प्रशिक्षु दरोगा रवि कांत चंद्रवंशी ने इस संबंध में नगर थाना में एफ एफआईआर दर्ज कराई है।
वही, प्रशिक्षु दारोगा रवि कांत चंद्रवंशी ने एफआईआर में लिखा है कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि आरोपी छोटू कुमार पोखरिया में घूम-घूम कर स्मैक बेच रहा है। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो आरोपी पुलिस को देखकर छुपने लगा और हाथ में रखा पॉलिथीन गिरा दिया। पॉलिथीन में पुलिस को कागज में लपेटा हुआ एक ग्राम स्मैक मिला है।