Breaking Newsदेशपटनाबिहारराजनीति

लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पटना में निकाले गए राजभवन मार्च के दौरान पुलिस की बर्बरता पूर्वक पिटाई को लेकर राष्ट्रीय सचिव ने किया तीव्र भर्त्सना

तारापुर मुंगेर

लोजपा रामविलास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमुई के लोकप्रिय युवा सांसद चिराग पासवान द्वारा पूर्व से आयोजित पटना में राजभवन मार्च निकालकर महामहिम राज्यपाल को राज्य सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपने को लेकर पिछले दिनों नीतीश सरकार के पुलिस पदाधिकारियों द्वारा किए गए लाठीचार्ज में घायल सैकड़ों लोजपा रामविलास के कार्यकर्ताओं को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने तारापुर पहुंचकर पार्टी कार्यालय पर आज बुधवार को राज्य में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर इसकी कड़ी निंदा किया है। श्री सिंह ने बताया कि पूरे प्रदेश मे आए दिन महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार लूट अपहरण बैंक डकैती गिरती कानून व्यवस्था को लेकर डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। प्रदेश के युवाओं के द्वारा मांगे जा रहे रोजगार के खिलाफ भी छात्रों द्वारा उठाए जा रहे आवाज पर भी शासन प्रशासन के अधिकारी उन्हें रोजगार देने के बदले उनके ऊपर बर्बरता पूर्वक लाठी बरसा रहे हैं। राज्य में लाठी गोली की सरकार अब चलने वाली नहीं है। राज्य सरकार 15 वर्ष पूर्व प्रदेश में लालू राबड़ी की सरकार के कार्यकाल का बार-बार हवाला देकर अपना चेहरा चमकाना चाहती है। जिसे संपूर्ण प्रदेशभर की जनता समझ चुकी है। इन्होंने राजभवन मार्च के दिन लोजपा रामविलास के कई बड़े नेता कार्यकर्ताओं के साथ जुल्मी पुलिस द्वारा मारपीट के दौरान सर फट गए तो वहीं सैकड़ों पार्टी के कार्यकर्ता के पैर में भी गंभीर चोटें आई। इसके पूर्व पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री सिंह ने पूर्व सांसद रहे शशि शेखर राणा असरगंज को युवा लोजपा रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें चिट्ठी सौंपकर एवं माला पहनाकर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा तारापुर प्रधान कार्यालय में सम्मानित किया गया। अंत में उन्होंने कहा कि इस जुल्मी सरकार के खिलाफ लोजपा रामविलास का एक-एक कार्यकर्ता इन्हें सत्ता से जब तक बेदखल नहीं कर देगी तब तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन धरना भूख हड़ताल जारी रहेगा। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि चंद शेखर चौधरी युवा लोजपा रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सर्वेश कुमार लोजपा रामविलास के प्रदेश सचिव रविंद्र पासवान आईटी सेल के जिला अध्यक्ष रोहित कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे।

शशि कुमार सुमन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *