कार का शीशा खुला छोड़ फल लेने उतरे मां बेटे उच्चक्कों ने कार में रखे उड़ाए लाखों रुपए।
कार का शीशा खुला छोड़ फल लेने उतरे मां बेटे उच्चक्कों ने कार में रखे उड़ाए लाखों रुपए
अनीसाबाद स्टेट बैंक से ₹4 लाख 5 हजार निकाल कर घर लौटने के दौरान फुलवारी में उचक्कों ने बनाया निशाना
फुलवारी शरीफ । अनिसाबाद स्टेट बैंक शाखा से ₹4 लाख 5 हजार निकालकर बेटे के साथ कार सवार महिला वापस फुलवारीशरीफ लौट रही थी। इस दौरान बीएमपी 16 के समीप फल लेने के लिए मां बेटे कार से उतरे तभी बैंक से ही पीछा कर रहे हैं शातिर उचक्कों ने कार का शीशा खुला देख कार में रखे लाखों रुपए ले भागे। पीड़ित महिला ने फुलवारी शरीफ थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है । पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक फुलवारी शरीफ नगर थाना के बीएमपी 16 के पास मोटर साइकिल सवार बदमाशो ने एक महिला का कार में रखा चार लाख रूपया गायब कर दिया। हुआ यूं की अनिसाबाद स्टेट बैंक से रुपये निकाल कर वापसी में बीएमपी 16 के पास कार रोककर मा बेटे फल दुकान पर फल लेने उतरे। मां बेटे नारियल पानी पीने लगे। उनकी कार का शीशा खुला ही रह गया था जिसका फायदा उठाकर बैंक से ही पीछे लगे रूपये गायब करने वाले गिरोह के टप्पाबाजों ने चंद खुदरा रूपया महिला के पास गिरा दिया और जैसे ही महिला रूपया उठाने लगी कार में रखा रूपया का बैग गायब कर दिया गया। कार से रुपए लेकर भाग रहे बदमाशों को देख महिला और उसके बेटे देखकर हो हल्ला मचाया। इतना ही नही महिला के बेटे ने लपक कर बदमाशों को पकड़ना चाहा जिसे देकर बदमाश बाइक पर सवार होकर तेजी से खगौल की ओर फरार हो गए। मंगलवार को दिनदहाड़े यह घटना देख आसपास के लोग तमाशबीन बनकर मुंह ताकते रहे लेकिन किसी ने बाइक सवारों का पीछा करना मुनासिब नहीं समझा।
इस संबंध में फुलवारी शरीफ थाना में महिला ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
घटना के संबंध में महिला उषा कुमारी अकबरपुर निवासी ने बताया कि वह एसबीआई अनिसाबाद शाखा से दोपहर तीन बजे चार लाख 5 हजार रूपया निकाल कर अपने बेटे धर्मेन्द्र कुमार के साथ आल्टो कार से घर जा रही थी। बीएमपी 16 के पास कार रोक कर नारियल पानी मां बेटा पीने लगे। इसी दौरान दो युवक आये और कहा कि आप का रूपया गिरा हुआ है। महिला गिरा रूपया उठा कर नारियल पानी वाले को पैसा देने लगी इसी बीच दो बदमाश उनकी कार रखा रूपया वाला बैग लेकर भागने लगे। जिसका विरोध करने पर उनके बेटे को धकियाकर भाग गए। पीड़िता ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने छानबीन किया तो पाया कि टप्पा बाज गिरोह के सदस्य बैंक से ही महिला का पीछा कर रहे थे और वह जैसे ही बीएमपी के पास रूकी इस गिरोह के सदस्य ने चंद रूपया गिरा कर उससे चकमा दे कार में रखा रूपया वाला बैग गायब कर दिया। आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों का पता लगाने में जुट गई है।