बिहार में पहली बार तैयार हुआ महिला कमांडो का दस्ता, महिला कमांडो के प्रदर्शन करते देख डीआईजी ने दी शाबाशी।
बिहार में पहली बार तैयार हुआ महिला कमांडो का दस्ता
महिला कमांडो के प्रदर्शन करते देख डीआईजी ने दी शाबाशी
डेहरी। रोहतास।
अब खूंखार आतंकियों व नक्सलियों से लेकर अपराधियों से निपटने के लिए बिहार में पहली बार प्रशिक्षित महिला कमांडो का दस्ता तैयार किया गया है। कल तक अबला कहे जाने वाली महिला अब आतंकियों व नक्सलियों से दो-दो हाथ करने को तैयार दिख रही हैं। बिहार के सबसे आधुनिक व नंबर वन चांदमारी बट बीएसएपी दो पर प्रशिक्षित महिला कमांडो दस्ता में मंगलवार की दोपहर प्रशिक्षण में सीखे गए एक से बढ़कर एक हुनर को डेमो के रूप में प्रदर्शित किया। अत्याधुनिक हथियार चलाने से लेकर रिपलिंग, सलिथरिंग, डेंजरस जोन, एंबुश, काउंटर एंबुश, एम्बुशिंग, डीमुशिंग, बिल्डिंग इंटरवेंशन समेत अन्य करतब दिखाए गए। इसके अलावे कमांडो दस्ता में शामिल महिला सिपाहियों ने 10 किलोमीटर, 20 किलोमीटर, 30 किलोमीटर एवं 40 किलोमीटर दौड़ का प्रशिक्षण प्राप्त करने की जानकारी भी दी। जोश जुनून से भरपूर महिला कमांडो दस्ता में शामिल महिला सिपाहियों के करतब देख डीआईजी उपेंद्र शर्मा खुद उत्साहित थे। नारी सशक्तिकरण का एक बड़ा उदाहरण भी बिहार सैन्य पुलिस मैदान में देखा गया। डीआईजी ने कहा कि बदलते परिवेश में प्रशिक्षित महिला कमांडो दस्ता अब देश व समाज के विषम परिस्थितियों में भी अपने भूमिका निभाएंगी तथा दुश्मनों का दांत खट्टा करेंगी। बीएसएपी कमांडेंट स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि बिहार के विभिन्न वाहनियों के प्रशिक्षण प्राप्त 92 महिला सिपाहियों को एक साथ सम्यक प्रयोजन, विशेष प्रकार के कार्य एवं सदुपयोग हेतु इस वाहिनी में एक कंपनी के रूप में गठित कर रखने की कार्रवाई की गई है। उक्त सभी महिला सिपाही महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के मूदखेड़ सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र में 12 जुलाई 2021 से 9 अगस्त 2021 तक 56 दिन तक संचालित कमांडो प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी है। इन महिला सिपाहियों की उम्र 22 से 27 वर्ष की है। कमांडो दस्ता में शामिल महिला सिपाहियों में बीएसएपी दो डेहरी की नौ, बीएसएपी तीन बोधगया की छः, बएसएपी चार डुमराव की दो, बीएसएपी पांच पटना की आठ, बीएसएपी छः मुजफ्फरपुर की दो, बीएसएपी कटिहार सात की पांच, बीएसएपी आठ बेगूसराय की एक, बीएसएपी नौ जमालपुर की पांच, बीएसएपी दस पटना की छः, बीएसएपी ग्यारह जमुई की तीन, बीएसएपी तेरह दरभंगा की तीन, बीएसएपी महिला सासाराम पंद्रह, बीएसएपी स्वाभिमान बगहा की सत्ताईस महिला सिपाही शामिल है। एसपी आशीष कुमार भारती ने भी प्रशिक्षित महिला कमांडो सिपाहियों की करतब को देख उत्साहित थे तथा कमांडो दस्ता की महिला सिपाहियों को शाबाशी दी। इस दौरान डेमो चांदमारी बट पर बीएसएपी-दो डीएसपी जय प्रकाश चौधरी, सार्जेंट मेजर समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।