दलितों व पिछड़ावर्गों के उपर राजनीति करने वाले का कलई खुल चुका है : नागमण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के उपर जमकर भड़ास निकालते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कहा कि दलितों व पिछड़ावर्गों के उपर राजनीति करने वाले का कलई खुल चुका है। उन्होंने कहा कि बिहार में हर जगह हत्या-लूट, भ्रष्टाचार का बोलबाला है,जनता कराह रही है। 15 वर्ष लालू और अब 15 वर्ष एनडीए के शासनकाल में बिहार को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। शराबबंदी के नाम पर होम डिलेवरी हो रही है वहीं नवयुवकों को सूखे नशा का बढ़ावा मिल रहा है, शिक्षा बद से बद्तर अवस्था में है, पुलिस को शराब बरामद और पीते और पिलाते लोगों को जेल में डालने के लिए व्यस्त कर दिया गया है जबकि लूट-हत्या में शामिल आरोपी खुलेआम घूमते नजर आते हैं। श्री नागमणि ने बीते 5 जनवरी को अपने पोति के जन्म पर कहा कि 14 जनवरी को पटना के जगदेव पथ स्थित आवास पर बिहार और झारखंड वासियों के लिए भोज का आयोजन किया गया है, उसी दिन अपनी नई पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं संग सूबे की आवाज को बुलंद करेंगे।