जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा कोरोना टेस्टिंग में तेजी लाने तथा सेंटर पर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कई सेंटर का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिया। इस क्रम में जिलाधिकारी ने गर्दनीबाग हॉस्पिटल, लोकनायक जयप्रकाश नारायण हॉस्पिटल राजवंशीनगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शास्त्रीनगर, न्यू गार्डिनर अस्पताल में संचालित कोरोना टेस्टिंग कार्य एवं उपलब्ध सुविधा का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने प्रत्येक सेंटर पर टीम की संख्या बढ़ाने तथा उसी के अनुरूप वैक्सीनेटर एवं वेरीफायर की तैनाती करने का निर्देश दिया। टेस्ट के लिए लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने पुरुष एवं महिला दोनों के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रत्येक सेंटर पर किए गए टेस्ट का उसी दिन पोर्टल पर प्रविष्टि करने का निर्देश दिया। होटल पाटलिपुत्राअशोक पर भी कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्था 9 जनवरी से दो शिफ्ट में शुरू हो जाएगी। उन्होंने सिविल सर्जन को दोनों पाली के लिए टीम गठित करने तथा पालीवार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। जिला अंतर्गत औसतन 8000 व्यक्तियों से अधिक का टेस्ट प्रतिदिन किया जा रहा है।
इस दौरान जिलाधिकारी ने के. बी. सहाय उच्च विद्यालय शास्त्रीनगर सेंटर पर संचालित वैक्सीनेशन कार्य का भी निरीक्षण किया तथा वैक्सीनेशन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पंक्तिवद्ध बच्चों का हालचाल जाना।
यद्यपि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ,दवा सहित अन्य आवश्यक तैयारी की गई है किंतु अभी लोग होम आइसोलेशन के माध्यम से ठीक हो रहे हैं तथा हॉस्पिटल एवं ऑक्सीजन के डिमांड में तेजी नहीं है। पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में कोरोना के 7 व्यक्ति तथा होटल पाटलिपुत्र अशोक के डेडीकेटेड कोविड हेल्थकेयर सेंटर में एक व्यक्ति भर्ती हैं। कंगन घाट एवं मित्तन घाट पर भी 1 सप्ताह के भीतर व्यवस्था शुरू हो जाएगी। संक्रमित व्यक्तियों के डिमांड के अनुरूप आवश्यकतानुसार बेड ऑक्सीजन सहित अन्य सुविधा बढ़ाई जाएगी।
प्रशासनिक स्तर पर कोरोना संक्रमण की पूरी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है तथा संक्रमितों का हालचाल जाना जा रहा है , टेलीमेडिसिन द्वारा मेडिकल परामर्श दिए जा रहे हैं तथा कोरोना नियंत्रण कक्ष से आवश्यक जानकारी प्रदान की जा रही है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि सतर्कता एवं सावधानी ही बचाव है। इसलिए सभी लोग सतर्क रहें सावधान रहें तथा कोविड मानक का पालन करते हुए मास्क का अनिवार्य प्रयोग करें।
जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता जनरल श्री विनायक मिश्रा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार डीपीएम विवेक कुमार सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।