देशपटनाबिहारमुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने अगस्त में कार्रवाई का दिया ब्यौरा, 194 कांडों का किया निष्पादन, 114 लोगों को किया गिरफ्तार।

पटना :- माह अगस्‍त-2023 में मुजफ्फरपुर रेल जिलान्‍तर्गत विशेष प्रतिवेदित काण्‍ड- 15 एवं अविशेष प्रतिवेदित काण्‍ड- 199, कुल-214 काण्‍ड प्रतिवेदित हुआ है, जिसके विरूद्ध माह अगस्‍त में विशष प्रतिवेदित कांड- 19 एवं अविशेष प्रतिवेदित काण्‍ड- 175, कुल- 194 काण्‍डों का निष्‍पादन किया गया है। माह अगस्‍त-2023 में मुजफ्फरपुर रेल जिलान्‍तर्गत काड में 109 एवं रेलवे एक्‍ट के अनतर्गत 05 कुल 114 अभियुक्‍तों को गिरफ्तार कर न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया है।

 माह अगस्‍त-2023 में कुल 30 वारंट तथा 17 कुर्की जप्‍ती का निष्‍पादन किया गया है।

 माह अगस्‍त-2023 में मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 90 वाहनो से शमन स्‍वरूप कुल- 45,000/- रूपया वसुल किया गया है।

 माह अगस्‍त-2023 में कोटपा अधिनियम के तहत 10 व्‍यक्तियों से 2000/- रूपया शमन वसुल किया गया है।

 माह अगस्‍त-2023 में मद्यनिषेध अधिनियम के तहत कुल- 69 कांड प्रतिवेदित हुआ है, जिसमें देशी शराब- 202.120 लीटर एवं विदेशी शराब- 1331.560 लीटर बरामद हुआ है, जिनमें 39 अभियुक्‍तो को गिरफ्तार कर न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया है।

 माह अगस्‍त-2023 में माननीय न्‍यायलय से विचारण कराकर अपह्रण के 01 कांड में 01 अभियुक्‍त, छेडखानी/पॉक्‍सो के 01 कांड में 01 अभियुक्‍त, चोरी के 08 कांडो में 10 अभियुक्‍तों एवं विविध श्रेणी के 02 कांडो में 02 अभियुक्‍तों को सक्षम कारावास एवं अर्थ दण्‍ड की सजा करायी गई है। इसके अतिरिक्‍त मद्यनिषेध अधिनियम के तहत शराब पीने वाले 14 व्‍यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 10 व्‍यक्तियों को जिला दण्‍डाधिकारी से फाईन कराया गया है।

 माह अगस्‍त-2023 में भरतीय मुद्रा- 2850/- रूपया नगद सहित, सोना जैसा कान का बाली- 01, नाक का नथुनी- 01, चॉदी जैसा सिकडी-01, मोबाईल- 91 पीस, मोटर साईकिल- 01, घडी-02, पर्स-01, पिट्ठु बैग- 03, चाकू- 08, ब्‍लेड का टुकडा- 13, लाईटर-01, गॉजा-22.982 किलोग्राम एवं एटीभान टैबलेट- 65 पीस बरामद हुआ है। एक अपह्त बच्‍चा को बरामद किया गया है।

अपराध गोष्‍ठी में निम्‍नलिखित निर्देश दिए गए है-

 पुलिस मुख्‍यालय से प्राप्‍त सभी दिशा निर्देश का अनुपालन दृढता से करने का निर्देश दिया गया है।

 पुलिस आदेश संख्‍या- 325/23 के संदर्भ में विस्‍तार से चर्चा कर काण्‍डों के पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण के संबंध में आवश्‍यक दिश निर्देश दिया गया।

 ई-कोर्ट सॉफ्टवेयर पर सभी निष्‍पादित काण्‍डों का अंतिम प्रपत्र निश्चित रूप से अगले माह के 20 तारीख तक अपलोड कराना सुनिश्चित करेंगे एवं उसका प्रमाण पत्र संबंधित रेल पुलिस निरीक्षक देंगे।

 इस रेल जिला के 05 महत्‍वपूर्ण रेल थाना/पी०पी० क्रमश:- 01-मुजफ्फरपुर, 02- सिवान, 03-छपरा, 04-समस्‍तीपुर एवं 05-रेल पी०पी० हाजीपुर में अधिक लंबित काण्‍डों की संख्‍या पाये जाने के आलोक में संबंधित रेल पुलिस उपाधीक्षक/निरीक्षक को एक सप्‍ताह के अन्‍दर लंबित काण्‍डों का समीक्षा कर सभी लंबित कार्रवाई पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि वर्तमान माह में अद्योहस्‍ताक्षरी के स्‍तर से उक्‍त प्रतिष्‍ठानों के लंबित काण्‍डों की समीक्षा किया जा सकें।

 इस रेल जिला के रेल थाना मुजफ्फरपुर में रेल पुलिस पाठशाला क्रियाशील है। वर्तमान माह में 01-रेल थाना सिवान, 02-छपरा, 03-समस्‍तीपुर एवं 05-रेल पी०पी० हाजीपुर में रेल पुलिस पाठशाला प्रारंभ करने हेतु स्‍थान चयन करने एवं लावारिस/गरीब अनाथ बच्‍चो को पता कर सूचीबद्ध कर सूचित करने का निर्देश दिया गया, ताकि वर्तमान माह में रेल पुलिस पाठशाला उक्‍त रेल थाना/पी०पी० में प्रारंभ किया जा सके l

 सभी रेल थाना/पी०पी०/रेल पुलिस निरीक्षक कार्यालय/ रेल पुलिस उपधीक्षक कार्यालय में 05 वर्ष का अपराध ऑकडा के आधार पर अपराध मानचित्र पर प्‍लाटिंग कराकर अपराध ग्रस्‍त क्षेत्र को चिन्हित करना सुनिश्चित करें।

 जेल से छुटे अपराधकर्मियो को 48 घंटा के अंदर सत्‍यापन कराना सुनिश्चित करें।

 नफीस सॉफ्टवेयर पर अपराधियों का अगुलांक विवरणी 24 घंटा के अंदर अपलोड कराना सुनिश्चित करें।

 हाल के दिनों में यह पाया गया है कि अधिकांश मार्गरक्षी दल विडियों कॉल नही उठा पा रहे हैं और ना ही पुन प्रतिउतर देते है। सभी रेल थाना/पी०पी० अध्‍यक्ष को मार्गरक्षी दल को इस संबंध में अवगत कराते हुए इसका अनुपालन दृढता से कराना सुनिश्चित करें।

 सभी मार्गरक्षी दल के द्वारा शिकायत पुस्तिका पर शिकायतकर्ता का शिकायत दर्ज नही करया जा रहा है, जिस संबंध में सभी रेल थाना/पी0पी0 अध्‍यक्ष को निर्देश दिया जाता है कि संबंधित ट्रेन के टी०टी०ई०/आर०पी०एफ० का भी इस संबंध में अवगत कराते हुए आवश्‍यक सहायोग प्राप्‍त कर किसी भी शिकायतकर्ता का शिकायत संबंधित ट्रेन में ही शिकायत पुस्तिका में दर्ज कराना सुनिश्चित करावें।

 मोबाईल फोन के संबंध में दर्ज सनहा/काण्‍ड में बरामद मोबाईल फोन को लौटाने की संख्‍या विगत माह काफी कम पायी गयी है, जिसे वर्तमान में संबंधित शिकायतकर्ता को जिम्‍मेनामा पर मोबाईल फोन लौटाने की संख्‍या बढाना सुनिश्चित करें।

विगत माह में अन्‍य राज्‍यों/ जिलों से प्राप्‍त होने वाले शून्‍य प्राथमिकी के अधार पर कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई करने की समीक्षा की गयी, जिसमें कुछ रेल थाना/पी०पी० अध्‍यक्षों द्वारा अभी तक कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई प्रारंभ नही की गयी है, जिन्‍हे अविलम्‍ब कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। CCTNS/CCSMU पर सभी रेल थाना/पीपी० अध्‍यक्ष प्रतिदिन लॉगिन कराना सुनिश्चित करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *