पटना के पालीगंज में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में PMCH रेफर।
PATNA : राजधानी पटना और उसके आसपास के इलाकों में बेखौफ अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधी को अब ना ही पुलिस का डर है, ना ही किसी कार्रवाई होने का भय। अपराधी दिनदहाड़े कभी भी कही भी आते हैं और अपराधिक घटना को बड़े ही आसानी से अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। ताजा मामला पटना के पालीगंज से आ रही है। जहां सिगोड़ी थाना क्षेत्र के चनढोस गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली लगने से युवक बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में युवक को पालीगंज पीएससी में भर्ती कराया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने पीएमसीएच रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है। घटना के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है। मंटु राम के परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। परिजनों ने बताया कि मंटू को पेट में गोली मारी गयी है। स्थिति बिगड़ता देख डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है जहां मंटू का इलाज जारी है। परिजनों ने बताया कि मंटू पटना में पत्नी और बच्चों के साथ रहता था और वही रहकर सब्जी बेचा करता था। मंटू कुछ दिन पहले ही चंढोस गांव आया हुआ था जहां बदमाशों ने उसे गोली मार दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है।
वही, घटना पालीगंज अनुमंडल के सिगोड़ी थाने के चंढोस गांव की है। घायल युवक की पहचान थाना क्षेत्र के चंढोस गांव निवासी किशोरी राम का 28 वर्षीय पुत्र मंटून राम के रूप में हुई है।गोली युवक के पेट में लगी है। इधर गोली चलने की आवाज सुनते ही ग्रामीण दौड़ पड़े। लेकिन अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गया। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस सभी मामलों की पड़ताल कर रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।