Breaking Newsदेशपटनाबिहार

मुंगेर हो गया है जानलेबा , बिहार मे दूसरा सबसे प्रदूषण वाला शहर।

मुंगेर…

मुंगेर प्राकृतिक संसाधनों से घिरा एक तस्तरी नुमा शहर है जिसके चारों ओर ऐसे ऐसे प्राकृतिक नज़ारे और सुंदरता है जिससे मोहित होकर कभी मुगल तो कभी अंग्रेज अपने परिवारों के साथ यहां छुट्टियों मे स्वास्थ लाभ लेने आते थे और आकर इतने ज्यादा आंतरिक शक्ति का अनुभव करते थे कि भारत से जाने के बाद भी मुंगेर को नही भूलते थे। स्वामी विवेकानंद भी मुंगेर के बगल मे स्थित सिमुलतला आकर अपनी थकान मिटाते थे और वे भी यहां की आवोहवा से इतने प्रभावित थे कि यहां पर ही रामकृष्ण मठ की स्थापना करना चाहते थे , पर ये हो ना सका। खैर ये तो इतिहास की बात हुई अब आज की बात करे तो मुंगेर दमघोटू शहर बन गया है जी हाँ,
पिछले सप्ताह केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार देश के 129 शहरों में पटना सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा। पटना का सूचकांक 365 पाया गया है वही दूसरे स्थान पर मुंगेर का सूचकांक 358 वायु गुणवत्ता सूचकांक के साथ रहा। दिल्ली का सूचकांक 261 रहा। बिहार के अन्य शहरों में मुजफ्फरपुर का 332, बिहारशरीफ का 309 और हाजीपुर का सूचकांक 290 रहा। यानी मुंगेर बिहार का दूसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर हो गया है। मुंगेर मे पीएम 10 और पीएम 2.5 यानी मोटे और महीन धूलकण की मात्रा मानक से कई गुना अधिक पाई गई। अभी मुंगेर मे दिनभर तेज़ गर्मी रह रही है। पूरे मुंगेर के वायु मे धूलकण फैल चुका है और कुछ दिनों के लिए लोगो का घर से निक्सलन मुश्किल हो गया है।
इतनी भयंकर गर्मी को देखते हुए मुंगेर निवासी एम्स के चिकित्सक स्वर्णदीप केशरी ने बिहार जनमत को इस प्रदूषण और गर्मी से बचने के कुछ उपाय बताए। उन्हीने बताया कि अभी कुछ दिन अगर लोग धूप मे ना निकले तो ही बेहतर है अगर निकलना ही पड़े तो खूब पानी पिए, मास्क लगाए सिर पर कोई कपड़ा रखे या छाता ले कर निकले। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा शरीर को हाइड्रेट रखे। उन्होंने आगे बताया कि अगर मौसमी फलों का सेवन करे तो सबसे अच्छा होगा एवं लोग खाली पेट ज्यादा ना रहे।

कुणाल भगत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *