Breaking Newsखगड़ियादेशपटनाबिहारमनोरंजनहेल्थ

दंगल को देखकर मुँह से निकला- “अरे वाह”, देखे वीडियो मे उठा- पटक, दाव – पेच।

दंगल करते पहलवान

प्रतिभागियों को देखने उमड़ा जनसैलाब

तारापुर मुंगेर

अफजलनगर खुदिया में आयोजित दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का समापन हो गया।जिसमे मुंगेर जमुई बांका भागलपुर लखीसराय खगड़िया एवं बनारस से आये पहलवानों ने कुश्ती का दाव पेंच दिखाया।
शुक्रवार को दंगल का शुभारंभ करते हुए अखाड़ा समिति के संरक्षक शशि कुमार सुमन ने बताया कि तारापुर क्षेत्र में इस तरह के आयोजन से क्षेत्र के पहलवानों को प्रेरणा मिलती है। इससे युवा पहलवानी की ओर स्वत: आकर्षित हो जाते हैं।उन्होंने कहा कि कुश्ती से लोग स्वस्थ भी रहते हैं।लगातार कुश्ती के आयोजन से युवाओं को प्रेरणा मिलती है।

दंगल

दंगल प्रतियोगिता में लखीसराय मननपुर के पहलवान गोपाल ने बनारस के पहलवान अजय को पराजित किया। वहीं पुरुषोत्तमपुर के रामकुमार पहलवान ने खुदिया के ललन पहलवान को पटकनी दे जीत हासिल करने में सफल रहे।तो मिरहट्टी के पहलवान जीवन पहलवान ने पुरुषोत्तमपुर के पहलवान विपिन को पराजित कर जमकर तालियां बटोरी। सभी जीते एवं हारे हुए पहलवानों का अखाड़ा समिति के द्वारा चांदी का मेडल लंगोट एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया।
कमेटी के लोगों के द्वारा पहलवानों को प्रोत्साहित करते हुए हार-जीत को दरकिनार कर सफलता के लिए प्रयासरत रहने की सलाह दी गई। आयोजित कुश्ती का दांव-पेंच देखकर लोगों ने खूब आनंद उठाया।दंगल प्रतियोगिता में दर्शकों का उत्साह देखने लायक होता है।

इस मौके पर सरपंच लक्ष्मण यादव पैक्स अध्यक्ष रवि रंजन कुमार सखिचन यादव देवकी यादव बटोर यादव अरविंद कुमार सिकंदर यादव सत्येंद्र पहलवान प्रवीण कुमार लालमणि यादव सहित हजारों की संख्या में लोगों ने दंगल प्रतियोगिता का घंटों आनंद उठाया।

शशि कुमार सुमन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *