एल्बेंडाजोल दवा खाने से कई बच्चे बीमार, बरियारपुर पीएचसीमे भर्ती।


मुंगेर,
बरियारपुर प्रखंड के शाह जुबैर मध्य विद्यालय घोरघट मे सभी वर्ग के छात्र तथा छात्राओं को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई थी। दवा खाने के कुछ ही देर बाद बच्चों की तबियत खराब होने लगी और देखते ही देखते कई बच्चे बेहोश हो गए। जिसके बाद विद्यालय में हड़कंप मच गया , सूचना मिलते ही डॉक्टरों की टीम स्कूल पहुंची और बीमार छात्र-छात्राओं को इलाज के लिए बरियारपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया ।
बच्चो को दम फूलने की शिकायत होने पर 12 बच्चों को ऑक्सीजन लगाया गया । वहीं कई बच्चों को सलाईन भी चढ़ाई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। जिले के कई वरीय अधिकारियों ने भी स्कूल पहुंच कर हालात का जायजा ले रहे है। बरियारपुर पीएचसी प्रभारी के अनुसार कृमि एल्बेंडाजोल की दवा मध्याह्न भोजन के बाद बच्चों को खिलाने का निर्देश दिया गया था लेकिन लगता है बच्चों को खाली पेट ही दवा खिला दी गई। जिससे बच्चों की हालात बिगड़ने लगी। उन्होंने बताया कि बीमार बच्चों को इलाज चल रहा है और सभी खतरे से बाहर हैं।
कुणाल भगत