देशपटनाबिहारमुंगेर

धरहरा महरना पंचायत पहुंचकर मुंगेर डीडीसी ने किया विद्यालय का निरीक्षण।

पंचायत वासियों की समस्याओं से भी रूबरू हुए जिले के वरीय पदाधिकारी


मुंगेर :- मुंगेर जिले के धरहरा महरना पंचायत में विकास कार्यों को अमली जामा पहनाने के लिए डीएम नवीन कुमार के निर्देशानुसार जिले के वरीय पदाधिकारियों की पूरी टीम ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय धरहरा महरना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुंगेर डी डीसी अजीत कुमार ने विद्यालय के बच्चों को रसायन विज्ञान एवं गणित पढाया। वहीं इस अवसर पर डीपीओ असगर अली ने उपस्थित प्रभारी प्रधानाध्यापक अभय कुमार, नियोजित शिक्षक रंजन कुमार, शशि कुमारी, प्रीति किरण, नगीना प्रसाद सिंहा, वीरेंद्र प्रसाद सहित विधालय के सभी शिक्षकों को कहा कि बच्चों को पढ़ाइए । मध्यान भोजन करने से पूर्व यह देखिए कि बच्चे हाथ धो रहे हैं कि नहीं। उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें। डीपीओ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि यहां शिक्षकों का अभाव व उपस्कर की कमी है। वरीय पदाधिकारी मुंगेर के निर्देशानुसार प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे विद्यार्थी भी इस विद्यालय के बच्चों को पढ़ा सकते हैं।

वही धरहरा महरना पंचायत की सरपंच रूबी कुमारी ने पंचायत के 6 नंबर वार्ड के जामुन साव के घर से होकर गांव की ओर बनी सड़क की गुणवत्ता पर उंगली उठाई। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर बिना बोर्ड लगाए ही गुणवत्ता विहीन सड़क बनी है। धरहरा उत्तरी गांव को जोड़ने वाली महरना की मुख्य सड़क पर हरहरा नदी से निकलने वाला पानी के सड़क पर रहने से जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और लोगों का आना-जाना और वाहनों के चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बगीचा में नाला नहीं बनने से खेती प्रभावित हो रही है। नाला अगर बन जाता है तो गांव का पानी खेत में जाएगा और फसल की पैदावार अच्छी होगी । इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी चंदन कुमार, एसडीएम संजय कुमार, डीपीओ मोहम्मद फारूक रहमान, समाजसेवी महावीर प्रसाद यादव,छबीला यादव सहित अन्य थे ।
लालमोहन महाराज, मुंगेर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *