पटनापूर्वी चम्पारणबिहार
मोतिहारी एसपी डॉ• कुमार आशीष ने जनता दरबार में किया कई मामलों का निष्पादन
मोतिहारी :- पुलिस अधीक्षक डॉ• कुमार आशीष के नेतृत्व में आज जिला पुलिस के साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में पुलिस उपाधीक्षक बिनीता सिन्हा भी उपस्थित रहीं।कांडों के अनुसंधान एवं गिरफ्तारी, जमीन विवाद में पुलिस की कार्रवाई, मारपीट, दहेज उत्पीड़न, त्वरित अनुसंधान इत्यादि से संबंधित 163 से अधिक जनशिकायतों को संवेदनशील निष्पादन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्क्षण संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा जनशिकायतों के त्वरित एवं संवेदनशील समाधान की दिशा में कल क्षेत्र भ्रमण के दौरान संग्रामपुर थाना परिसर में अरेराज अनुमंडल की सभी लंबित जनशिकायतों की गहन समीक्षा की जाएगी।।