एक्सक्यूसीव तस्वीरे देखे सिर्फ बिहार जनमत पर।
जेवेल, दुबई।
कल से देश मे नवरात्रि शुरू होने वाली है ऐसे मे पूरे देश के मंदिरों को सजाने के कार्य पूरा हो गया है और पंडाल भी लग चुका है। सभी लोग बड़े ही उत्साहित होकर कल से देवी के नौ रूपो की आराधना करेंगे। ऐसे मे देश ही नही विदेश मे भी दुर्गा पूजा की बड़ी धूम देखने को मिल रही है। आपको बता दे कि दुबई जो कि एक मुस्लिम राष्ट्र है वहां के जवेल के नव निर्मित शिव मंदिर मे भी कल से दुर्गा सप्तसती का पाठ होगा और शंख भी बजेगा। आज मंदिर को पुरी तरह सजा दिया गया है और श्रद्धालुओ का तांता भी लग गया है।
सारे हिन्दू धर्मावलंबी मंदिर आकर भगवती दुर्गा का आशीर्वाद ले रहे है। बिदेशो मे भी भारतीयों का यह प्रेम देखकर आश्चर्य होता है। बिहार जनमत के पास मंदिर की आज की एक्सक्लूसिव तस्वीरे है जिन्हें माता के भक्तो ने(स्मृति, संदीप एवम शौर्य भगत) खासकर बिहार जनमत के लिए भेजा है। आप भी देखे और आनंद ले। आप सभी भक्तों को बिहार जनमत की और से नवरात्रि की शुभकामनाएं।
बिहार जनमत का एप्प डाउनलोड करना ना भूले-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.biharjanmat.webmitr
कुणाल भगत