Breaking Newsपटनाबिहारमनोरंजन
पटना दीघा संत माईकल स्कूल का 164 वा वर्षगाठ धूम धाम से मनाया गया।
पटना दीघा संत माईकल स्कूल का 164 वा वर्षगाठ धूम धाम से मनाया गया।।
पटना :- पटना दीघा संत माईकल स्कूल का 164 वा वर्षगाठ के उपलक्ष्य पर विद्यालय के प्राचार्य फादर आर्मस्ट्रांग को मोमेंटो एवं अगं वस्त्र दे कर बधाई शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम का आयोजन पटना सदर के पुवॅ उप प्रमुख निरज यादव सहित दिपू यादव , शिशिर कुमार ,दीपक कुमार , पवन मेहता विवेक ,वार्ड नंबर 30 दानापुर नगर परिषद पार्षद मुन्नी देवी पार्षद पति राजू राय पार्षद और कइ गण्यमान लोग शामिल हुए। सभी ने मिलकर फादर आर्म्स स्ट्रॉग को फूल मेमोटो और ओर साल देकर उनको।समानित करने का काम किया गया। वही फादर आर्म्स स्ट्रॉग ने कहा कि प्रभु यीशु सब पर अपना आशीष दे, मैं पूरे देश के लिए प्रभु यीशु से प्राथना करता हूं।।