Breaking Newsक्राइमदेशपटनापूर्वी चम्पारणबिहार

मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता: कुख्यात कुणाल सिंह को एके-47, पिस्टल और कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

मोतिहारी :- मोतिहारी पुलिस अधीक्षक कांतेष मिश्रा के निर्देशन जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस क्रम में मोस्टवांटेड कुणाल सिंह को उसके घर से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस को बड़ी मात्रा में हथियार मिला है। बरामद हथियारों में एक एके 47 रायफल, 25 एके 47 के कारतूस, एक 9 एमएम का विदेशी पिस्टल, 2 नाइन एमएम का मैगजिन, 20 नाइन एमएम का कारतूस और छह वाकी टाकी शामिल है। कुख्यात कुणाल सिंह पर हत्या,लूट और रंगदारी के 17 मामले दर्ज हैं। वो साल 2020 में पुलिस पर गोली चलाने के बाद सकुशल फरार हो गया था।

वही, पुलिस के मुताबिक कुणाल पीपराकोठी थाना के कुड़िया गांव में अपने पैतृक घर मे चार पांच अन्य अपराधियो के साथ किसी बड़े घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था। इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्रा को मिली. आनन-फानन में चकिया डीएसपी और अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में कई थानों की टीम का गठन कर पुलिस ने छापामारी किया। पुलिस को देख सभी अपराधी भागने लगे। पुलिस ने भाग रहे अपराधियों का पीछा कर कुख्यात कुणाल सिंह को गिरफ्तार किया है। जबकि उसके गुर्गे भागने में सफल रहे। फरार अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

बता दें कि कुणाल सिंह पर पूर्वी और पश्चिमी चंपारण के कई थानों में कुल 17 संगीन मामले दर्ज हैं। जिसमें हत्या, रंगदारी, पुलिस और उत्पाद टीम पर हमला, स्कूल पर फायरिंग समेत कई मामले हैं। इसका नाम सबसे पहले हरपुरनाग के मुखिया पति विरेंद्र ठाकुर की हत्या में सामने आया था। अपराध की दुनिया में देखते ही देखते छा गया था। उसके बाद रक्सौल के कैम्ब्रिज स्कूल पर अंधाधुंध फायरिंग कर लोगों में दहशत फैला दिया था। लेकिन कुख्यात बब्लू दूबे की बेतिया कोर्ट में हत्या कर कुणाल सुर्खियों में आया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *