
पटना :- पटना में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर तेज रफ्तार कार ने बुधवार को बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया। हादसे में पिता की मौत हो गई। जबकि पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद कार एक गड्ढ़े में जा गिरी। घटना पालीगंज अनुमंडल के बिक्रम थाना क्षेत्र के सरासर अराप गांव के पास का है।
वही, मृतक की पहचान शंभू कोरा गांव निवासी 55 वर्षीय रामबली शर्मा और जख्मी बेटा नीतीश कुमार 18 साल के रूप में हुई है। रामबली शर्मा अपने बेटे के साथ बाइक से अराप गांव स्थित बैंक से पैसा निकालने जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद विक्रम पुलिस भी मौके पर पहुंचकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबध में बिक्रम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अराप गांव के पास एक इनोवा कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर होने की सूचना मिली है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहाँ इस घटना में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरा जख्मी है। घटना के बाद से इनोवा कार सवार सभी लोग कार छोड़कर कर फरार हैं। फिलहाल घटनास्थल से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जप्त कर लिया गया है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस फरार लोगो की तलाश में जुटी हुई है।