मोतिहारी जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा आज कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता के दरबार में पुलिस अधीक्षक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
मोतिहारी :- पुलिस अधीक्षक डॉ• कुमार आशीष, भा•पु•से• के सशक्त नेतृत्व में मोतिहारी जिला पुलिस द्वारा दुर्दांत अपराधियों की निरंतर गिरफ्तारी से समाज में अमन-चैन का विस्तार करने के साथ ही पुलिस के संवेदनशील व्यवहार, सौजन्यता एवं विनम्रता के द्वारा जनता को पुलिसिंग का एक नया स्वरूप भी देखने को मिल रहा है।
जनसरोकार की इस पुलिसिंग खुद पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व एवं पहल से धरातल पर साकार हुआ है। इसी सिलसिले में पुलिस अधीक्षक द्वारा आज कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता के दरबार में पुलिस अधीक्षक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लगभग 200 से अधिक विभिन्न शिकायतकर्ताओं से पुलिस अधीक्षक खुद ही मुखातिब हुए। उनकी शिकायतों को सुना, उनको कार्रवाई का भरोसा एवं सांत्वना दी।पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने मातहतों को सख्त हिदायतें देते हुए जनता की शिकायतों के निवारण हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।