मोतिहारी में 6 अपराधी गिरफ्तार: अपराध की बना रहे थे प्लानिंग, स्कॉर्पियो के साथ हथियार भी पुलिस ने किया बरामद
मोतिहारी :- पुलिस अधीक्षक डॉ• कुमार आशीष, भा•पु•से• के सशक्त नेतृत्व में मोतिहारी जिला पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय संगठित वाहन लूट के गिरोह के विरुद्ध एक बड़ी सफलता हासिल की गई है।अंतरराज्यीय संगठित वाहन लुटेरा गिरोह के 6 सदस्यों की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार अपराधियों की पिपराकोठी, केसरिया, सुगौली, हरसिद्धि, पहाड़पुर एवं नालंदा जिला के 10 कांडों में संलिप्तता पाई गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 1.6 किलो मादक पदार्थ, 04 देसी कट्टा, 06 गोली, 01 चाकू एवं 01 स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की गई है।_(विस्तृत उपरोक्त सूची के अनुसार)_इस पूरे अभियान का नेतृत्व अरुण कुमार गुप्ता, एसडीपीओ सदर द्वारा किया गया। इस अभियान में अखिलेश मिश्रा, थानाध्यक्ष सुगौली, ज्वाला सिंह थानाध्यक्ष हरसिद्धि, मनीष कुमार प्रभारी तकनीकी शाखा, सिपाही कुमार चिरंजीवी, मुन्ना कुमार एवं नित्यानंद दुबे ने सक्रिय भूमिका निभाई।पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम के सभी सदस्यों को इस वृहद सफलता के लिए बधाईयाँ देते हुए प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है।