Breaking Newsक्राइमबिहार
मोतिहारी पुलिस ने शराब माफियाओं एवं अवैध तस्करों के विरुद्ध की करवाई; एक कंटेनर के साथ 3241 लीटर शराब बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार
मोतिहारी :- पुलिस अधीक्षक डॉ• कुमार आशीष, भा•पु•से• के सशक्त नेतृत्व में मद्यमुक्त मोतिहारी के अभियान को सफल बनाने की दिशा में मोतिहारी पुलिस ने शराब माफियाओं एवं इसके अवैध तस्करों के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई की है।शराब के विरुद्ध अभियान में चिरैया पुलिस द्वारा एक कंटेनर एवं पिक अप वान के साथ 3241 लीटर शराब की एक बड़ी खेप बरामद की गयी है। इस खेप के साथ राजेश कुमार सिंह (ढाका), शिव नारायण साह (कुण्डवा चैनपुर) और आलोक कुमार (कुण्डवा चैनपुर) को गिरफ्तार किया गया है। भागे हुए आरोपी ओम प्रकाश चौधरी (कुण्डवा चैनपुर) की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।पुलिस इस अवैध शराब के स्रोत एवं वितरण के लिए तकनीकी एवं मानविक आसूचनाओं के आधार पर अनुसंधान कर रही है।