लालू यादव के 5 साल की सजा पर विधायक अजीत शर्मा ने दी अपनी प्रतिक्रिया
भागलपुर : चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा ट्रेजरी केस में लालू यादव को रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने 5 साल की सजा सुनाई है। इसको लेकर भागलपुर विधायक सह कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजित शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अजित शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जो भी नेता आवाज उठाता है वो उसे फँसा देते है। हालांकि ऊपर के अदालत में लालू यादव को जरूर न्याय मिलेगा।