Breaking Newsपटनाबिहार
भागलपुर के बरारी पश्चिम टोला में एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

बरारी पश्चिम टोला में एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
भागलपुर :- आत्महत्या का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा, ताजा मामला बरारी पश्चिम टोला का है,बेलसर एकचारी का रहने वाला संजय यादव का पुत्र सूरज कुमार जो अपने नानी के यहां बरारी पश्चिम टोला में रहकर बचपन से पढ़ाई लिखाई करता था ,उसने रूम के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।बताते चलें कि सूरज महादेव सिंह कॉलेज इंटर फर्स्ट ईयर का छात्र था, परिजनों को जैसे ही पता चला वह आनन-फानन में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय मायागंज अस्पताल उसे ले गया ,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, सूत्रों की माने तो आर्थिक तंगी से सूरज ने यह कदम उठाया। परिजन का रो रो कर बुरा हाल है।