क्राइमपटनाबिहार

भूमि विवाद में अधेड़ की हत्या

भूमि विवाद में अधेड़ की हत्या

बिक्रम।
थाना क्षेत्र के नगहर गांव में भूमि विवाद को लेकर एक अधेड़ की पीट पीट कर हत्या कर दी गई।उक्त गांव के बलि यादव (60 वर्ष) ने विवादित जमीन पर पीलर देने से रोका तो विरोधी पक्ष द्वारा लोहे के रॉड से प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया ।इलाज के लिए ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई।मृतक का बड़ा भाई मोतीलाल यादव ने बताया कि गांव के ही जंगबहादुर यादव की बगल में जमीन है जिसकी कल अमीन द्वारा नापी हुई थी । रविवार को उनके पुत्रों द्वारा पीलर दिया जा रहा था जिसे एक दो दिनों बाद लगाने की बात कही गई । इसी बीच लोहे का रॉड लेकर जंगबहादुर यादव के पुत्रों ने बलि यादव पर प्रहार किया और वे गिर पड़े । गांव के चिकित्सक के पास ले जाने पर उन्होंने मृत घोषित कर दिया । पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहाँ चिकित्सक द्वारा तकनीकी आधार पर एम्स रेफर करने की बात बताते हुए लिखित तौर पर मृत घोषित करने से इंकार किया गया । परिजन द्वारा चिकित्सक के इंकार करने पर परिजन हंगामा करने लगे।सूचना पाकर पालीगंज एएसपी भी बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।अन्ततः पुलिस एवं स्वजन के दबाव में चिकित्सक ने लिखित तौर पर मृत घोषित कर दिया।स्वजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए चार लोगों को नामजद कर पुलिस से शिकायत की है।शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *