शिक्षक नेता ने किया आत्मदाह का प्रयास
शिक्षक नेता ने किया आत्मदाह का प्रयास
बक्सर।
जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में शनिवार को शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद ने अपने शरीर में आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि, मौके पर मौजूद शिक्षकों ने आग बुझाकर उन्हें बचा लिया। इसके बाद शिक्षक नेता बनियान पहने ही शिक्षकों के वेतन का भुगतान करने की मांग को लेकर धरना पर बैठ गए। इस घटना को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी अमर भूषण ने बीईओ को शिक्षक नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है।शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिक्षक मुक्तेश्वर प्रसाद ने ब्रह्मापुर, डुमरांव, इटाढ़ी व डुमरांव में शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर दिसंबर महीने में चार दिनों तक अनशन किया था। तब अनुमंडल पदाधिकारी के आश्वासन के बाद अनशन समाप्त किया गया, लेकिन अभी तक वेतन भुगतान के लिए कोई पहल नहीं की गई। जिससे आक्रोशित शिक्षक नेता शुक्रवार की देर शाम तक डीईओ कार्यालय परिसर में धरना पर बैठे रहे, लेकिन कोई अधिकारी उनको मनाने नहीं आया। इस बीच शनिवार को शिक्षक नेता ने आत्मदाह का प्रयास किया। इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कोविड नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने को लेकर शिक्षक नेता पर आपदा अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश बीईओ को दिया है।