Breaking Newsदेशपटनाबिहार

तुम मुझे खून दो,मैं तुम्हें आजादी दूंगा से सुभाष चन्द्र बोस ने देश वासियों में जगा दी आजादी की अलख : सुरेंद्र

तुम मुझे खून दो,मैं तुम्हें आजादी दूंगा से सुभाष चन्द्र बोस ने देश वासियों में जगा दी आजादी की अलख : सुरेंद्र

हाजीपुर(वैशाली)जिले के महुआ के लगरान बिलन्दपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय बाकरपुर में आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती मनाई गई।जयंती समारोह की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्त्ता सुरेंद्र राय ने की वही संचालन किसान नेता रामनाथ राय ने की। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।तत्पश्चात नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन संघर्ष पर विस्तार से चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा की गुलाम भारत में सुभाषचंद्र बोस ने अपनी आई एस सी एस की डिग्री को यह कह कर जला डाला की भारत माता बेरी में जकरी हुई है ऐसी परिस्थती में मैं नौकरी नही कर सकता।भारत माता को आजाद कराने के लिए मेरा दायित्व है कि मैं भारत को आज़ाद कराने के लिए जो भी कुर्बानी देनी होगी मैं दूंगा।इसी संकल्प के साथ उन्होंने भारत के लोगों को तुम मुझे खून दो,मैं तुझे आजादी दूंगा का नारा बुलंद करते हुए उन्होंने आजाद हिन्द फौज का गठन किया। और अपने जीवन के अन्तिम क्षण तक संघर्ष करते रहे।वही आज देश में पूंजीपतियों के प्रभाव में आकर देश की सार्वजनिक सब पतियों को ओने पौने दामों में बेचा जा रहा है।इसलिए जात पात धर्म की राजनीति से ऊपर उठते हुए किसान मजदूर छात्र नौजवान सभी इस आंदोलन को करते हुए देश हित में कार्य करें।इस जयन्ती समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार,रविन्द्र प्रसाद सिंह,ललित कुमार घोष,सुदेव राम, प्रमोद कुमार राय,उमेश,कौशन कुमार, रतनेश सिंह,मनोज राय,राणेश पासवान,केशनाथ राम आदि के साथ साथ अनेकों लोग इस मौके पर उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *