पटनाबिहार

बारा पंचायत के वार्ड 6 और 9 में शोभा की वस्तु बनी नल का जल

बारा पंचायत के वार्ड 6 और 9 में शोभा की वस्तु बनी नल का जल

कुर्था।
सीएम की ड्रीम प्रोजेक्ट नलजल योजना से बनी कुर्था प्रखंड अंतर्गत बारा पंचायत के वार्ड नं 06 में जलमीनार सिर्फ
शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है इसमें न तो रंग रोगन की गई है न ही रूम में गेट लगाई गई है जिसके वजह से नल जल योजना से बनी टंकी खुद व्यापार दे दिख रही है ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार जलमीनार निजी जमीन में बना दिया गया है एवं अभी ग्रामीणों को पानी नही मिल रहा है ग्रामीणों की माने तो योजना के गुणवत्ता व लूट खसोट का पोल खोल रहा है।सीएम की ड्रीम प्रोजेक्ट नलजल योजना की सूक्ष्मता से जांच कराया जाय तो योजना में लूट खसोट व कमीशन का सबसे बड़ा खेल होने से इंकार नही किया जा सकता।मामला कुर्था प्रखंड अंतर्गत बारा पंचायत के वार्ड संख्या 06,का बताया जा रहा है। वही वार्ड नं 09 में लोगों को पानी नसीब नहीं हो रहा है पूरी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है जलमीनार एवं उसपर टंकी तो बैठाई गई लेकिन सिर्फ शोभा बढ़ाने के लिए ।
मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय योजना में शामिल नल जल योजना के तहत लगाये गये पाइप की गुणवता की पोल पानी सप्लाई होने के साथ ही खुलने लगी है. कहीं पाइप से ही बीच में पानी निकलने लग रहा है.तो कहीं पाइप के लिए गढ़े खोद कर पाइप बिछाकर ऊपर से मिट्टी से ढ़क दिया गया है बारा पंचायत के वार्ड संख्या 06 में 09,
में कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिल रहा है इससे अनुमान लगाया जा सकता हैं कि कितना मानक के अनुसार कार्य हुआ है. उल्लेखनीय है कि पानी टंकी के निर्माण में मानकता के उल्लंघन से इंकार नहीं किया जा सकता. लगातार नल जल योजना के कार्यों में बरती जा रही अनियमितता की पोल अब धीरे धीरे खुलती जा रही है. कार्यों में काफी घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. हर घर नल का जल पहुंचाने की सरकार की महात्वाकांक्षी योजना को फेल कराने पर एजेंसी लगी हुयी है. इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है.लोगों का कहना है कि वार्ड 06,09 के नल जल योजना के क्रियान्वयन में भारी लूट खसोट की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *