बीपीएससी के द्वारा निकाली गई प्रधान शिक्षक की बहाली में टेट शिक्षको की अनदेखी के खिलाफ विधायक को सौंपा गया ज्ञापन।
टेटिया बंबर , मुंगेर
टेट शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति बिहार के आवाहन पर बीपीएससी के द्वारा निकाली गई प्रधान शिक्षक की बहाली में टेट शिक्षकों की अनदेखी के खिलाफ प्रदेश भर में सत्तासीन दल के विधायकों के घेराव करने के क्रम में तारापुर विधानसभा के विधायक राजीव सिंह के आवास पर घेराव करते हुए टेट शिक्षकों ने अपना मांग स्वरूप ज्ञापन सौंपा गया ,
जिसमे प्रमुख मांगे निम्न है बीपीएससी द्वारा निकाली गई प्रधान शिक्षक बहाली में 8 साल के अनुभव को शिथिल किया जाए जिससे कि टेट पास में बेसिक ग्रेड के शिक्षक इस परीक्षा में शामिल हो सके स्नातक ग्रेड के टीईटी शिक्षकों को नियमों नियोजन नियमावली 2020 के कंडिका 5 के खंड 3 के प्रावधानों के अनुसार प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति दी जाए माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एसएलपी 20/2019 में दिए गए सुझाव के पैरा 78 को लागू किया जाए।
इस मौके पर टेट शिक्षक संघ मुंगेर के जिला महासचिव प्रभाकर भारती जिला सचिव उमाशंकर सिंह संग्रामपुर के प्रखंड अध्यक्ष संजन कुमार टेटीया बंबर प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार तारापुर प्रखंड के संयोजक तृप्ति मोहन के साथ शिक्षक मिथिलेश कुमार राकेश कुमार शम्स नेयाज पिंकू चौरसिया वजाहत करीम सरिता मरांडी रथीन्दर चन्द्र कुमारी अंशु रविकांत चौधरी राजकुमार कृष्णमुरारी राजेश कुमार दिवाकर कुमार सोनी कुमारी आदि लोग उपस्थित रहे।
जितेंद्र पाठक