संग्रामपुर में क्रिमिनल एवम भूमाफियाओं के सांठ गाठ का आतंक, भू कब्जे के लिए कॉलेज में घुसकर 4 पेड़ काटे।


मुंगेर, भू माफियाओ से पूरा देश परेशान है इसी कड़ी में मुंगेर जीले के संग्रामपुर प्रखंड के एक मात्र रामधनी भगत इंटर कॉलेज में रात्रि को जेसीबी द्वारा भू माफियाओ और क्रिमिनलो द्वारा अवैध भू कब्जा करने के लिए 4 हरे भरे पेड़ काट दिए गए और कॉलेज दीवार तोड़ने की कोशिश की गई। कॉलेज प्रशाशन ने इसकी शिकायत स्थानीय थाना, वन विभाग, अंचलाधिकारी, अनुमंडल पधाधिकारी जिलाधिकारी आफिस को दी है। इस मामले की खबर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को भी दी गयी है उन्होंने कॉलेज अध्यक्ष को जिलाधिकारी से मिलने को कहा है और दोषियों के ऊपर कठोर कार्यवाही का आश्वाशन दिया है । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुँचकर अबैध कार्य को रुकवाया और कॉलेज प्रशाशन एवम कब्जे की कोशिश कर रहे माफियाओं को थाना आने की हिदायद दी। कॉलेज प्रशाशन ने वताया कि कॉलेज के बीच में एक जमीन के टुकड़े को गलत तरीके से कब्जाने के लिए रात्रि मे अबैध रूप से जेसीबी से पेड़ो को काटकर गलत नियत से कब्जाने की कोशीश की गई। यह जमीन 1981 से कॉलेज कैंपस का हिस्सा है अब इतने दिनों बाद माफिया सक्रिय हो गए है। जैसे जैसे जमीन महंगी हुई है संग्रामपुर मै जमीन माफियो का आतंक बढ़ता जा रहा है अब उनकी नज़र स्कूल कॉलेजों तक चली गयी है।
जितेंद्र पाठक