Breaking Newsदेशपटनामनोरंजन
देवघर त्रिकुट पर्वत रोप वे मे फसे लोगो को निकालने पहुँचा सेना का हेलीकॉप्टर।
देवघर, त्रिकुट पर्वत रोप वे मे फसे लोगो को निकालने के लिए सेना के हेलीकॉप्टर की मदद लेनी पड़ी, रात भर रोप वे मे 48 लोग फसे थे जिसमे भागलपुर तथा देवघर के लोग थे। हादसे मे एक महिला की मौत भी हो गयी। मौके पर एनडीआरएफ टीम एवम सेना कमांडो जूटे थे रात होने के कारण रेसक्यू कार्य रोक दिया गया था एवम सुबह 5 बजे सेना का हेलीकॉप्टर आने के बाद कार्य शुरू हुआ। मौके पर सांसद निशिकांत दुबे, डीसी एवम अन्य प्रशासनिक अधिकारी कैम्प कर रहे हैं। रात भर लोग ऊपर ही लटके रहे जिनसे बात करने और उन्हें खाने का पैकेट देने की कोशिश की गई।
766 मीटर लंबे और सतह से 800 मीटर ऊंचे रोप वे पर चढ़ने प्रतिदिन सैकड़ो लोग आते है।
कुणाल भगत