रामनवमी पर भगवा जुलूस, देखें वीडियो।
मुंगेर,
आज रामनवमी को लेकर के कई मंदिरों एवम अन्य जगहो पर ध्वजारोहण कार्यक्रम एवं पूजा अर्चना करते हुए लोग दिखाई दिए। मुंगेर के संग्रामपुर प्रखंड युवाओं के द्वारा आज रामनवमी के शुभ अवसर पर प्रखंड में पहली बार भव्य शोभायात्रा निकाला गया, वही बताते चले कि संग्रामपुर प्रखंड के दर्जनों गांव से युवाओं के द्वारा इस बार की रामनवमी में राम भगवान के जन्म को लेकर संग्रामपुर प्रखंड के महावीर चौक से भव्य शोभागाड़ी लेकर झिकुली, चंदनिया , संग्रामपुर मोर इत्यादि जगह होकर घूमते हुए पुनः संग्रामपुर महावीर चौक पर सभा समाप्त किया गया।
वहीं युवाओं के द्वारा निकाली गई भव्य यात्रा में श्री राम की जयकारा एवं बजरंग बली की जय कारा गूंजता रहा। वहीं युवाओं के साथ साथ पुलिस प्रशासन भी अपने कर्तव्य का पालन करते हुए नजर आए । इस अवसर पर युवाओं में काफी खुशी का माहौल देखा गया। बमबम कुमार के द्वारा यह बताया गया कि यात्रा संग्रामपुर प्रखंड के झिकली एवं चंदनिया गांव होकर पुन: महावीर चौक पर जाकर समाप्त किया गया . अगर इस तरह का युवाओं की संगठन रहा तो अगली बार भी हम लोग रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकालेंगे। इसको लेकर युवाओं में काफी जोश एवं उत्साह दिखाई दिया। वही इस मौके पर सैकड़ों युवा मौजूद थे ।
रोहित कुमार