Breaking Newsदेशपटनाबिहार
मशरक में दहेज के लिए विवाहिता को मारपीट कर किया घायल, बचाने गये पिता भी घायल

सारण : मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को मारपीट की घटना में घायल पिता पुत्री को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहा घायल पिता मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव निवासी अनिल सिंह ने बताया कि उसकी बेटी प्रीति कुमारी की शादी बनियापुर थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव निवासी रोहित सिंह उर्फ सोनू से वर्ष 2021 में की गई।
वही, शादी के बाद दहेज के लिए बराबर मारपीट की जाती थी वही बीते चार दिनों से मारपीट की घटना की जा रही है। सूचना पर वे जब पहुंचे तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। किसी तरह वे बेटी को लेकर वहां से जान बचाकर मशरक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया।