Breaking Newsदेशपटनाबिहार

7 दिन के प्यार चढ़ा परवान: पटना में मिले, अरवल में कोर्ट परिसर में रचाया प्रेमी युगल ने शादी


PATNA : राजधनी पटना में एक बर्थडे पार्टी में हुए प्यार के बाद हुई शादी की खूब चर्चा हो रही है.अरवल जिले कोनिका गांव की एक प्रेमी जोड़े ने न केवल सात दिन की जान पहचान में एक दूजे को दिल दे दिया बल्कि सात जन्मों तक साथ रहने के लिए शादी के बंधन में भी बंध गए. हुआ यूं कि कोनिका गांव की गुड़िया कुमारी अपने शादीशुदा बहन के घर बर्थडे पार्टी में गई थी तभी वहां उसकी मुलाकात प्रीतम राज से हुआ प्रीतम पटना में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था फिर क्या था दोनों में प्रेम का चक्कर चलने लगा दोनों चंद ही दिनों में भागकर बेंगलुरु में रहने लगे थे

इस घटना के बाद लड़की के परिजनों ने अरवल नगर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था पुलिस दबिश के कारण दोनों ही प्रेमी जोड़े ने बेंगलुरु से आकर कोर्ट में सरेंडर किया और न्यायालय के आदेश अनुसार कोर्ट परिसर के मंदिर मैं शादी रचा ली. अरवल कोर्ट परिसर इलाके में हुई प्रेम-प्रसंग में शादी का ये मामला खूब चर्चा में है . इस शादी में दुल्हन एक युवक की साली बनी तो दुल्हा उसका भाई. दोनों को महज 7 दिनों में ही सात जन्मों का प्यार मिल गया जिसके बाद परिजनों ने मिलकर प्रेमी युगल को शिव मंदिर में दोनों की शादी करवा दी और दोनों को जन्म जन्मांतर का साथी बना दिया.

वही, पार्टी में 7 दिन पहले फुलवारी शरीफ के वाल्मी में अरवल से गयी थी. इसी दौरान दोनों में बातचीत होने लगी और रातों-रात ऐसा प्यार परवान चढ़ गया. देखते ही देखते इन दोनों ने जीने और मरने की कसमें खाई. इसी दौरान घर वालों ने और स्थानीय लोगों ने इनके पीछे पनप रहे प्यार को देख लिया और रात के अंधेरे में दोनों एक दूसरे से मिलते हुए पकड़े गए कोर्ट के आदेश अनुसार बिना मुहूर्त और बिना बैंड बाजे के साथ ही बाराती सज गई।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *