Breaking Newsदेशपटनाबिहार

इंटर परीक्षा केंद्र पर शादी समारोह जैसी सजावट देख हैरान रह गए परीक्षार्थी।

-राजकीय उच्च विद्यालय को आदर्श परीक्षा केंद्र के रुप में आकर्षक तरीके से सजाया गया

-आदर्श परीक्षा केंद्र का एसडीएम और एसडीपीओ ने किया उद्घाटन

पटना : हवेली खड़गपुर अनुमंडल के तीन परीक्षा केंद्रों पर बुधवार से इंटर की परीक्षा प्रारंभ हुई। इस दौरान परीक्षार्थियों का हुजूम जब राजकीय उच्च विद्यालय के परीक्षा केंद्र पर पहुंचने लगा तो विद्यालय में आकर्षक सजावट देखकर परीक्षार्थी और उनके अभिभावक पशोपेश में पड़ गए। परीक्षार्थी थोड़ी देर के लिए यह नहीं समझ पा रहे थे कि यह परीक्षा केंद्र हैं या किसी शादी समारोह का स्थल। कल तक इस परीक्षा केंद्र पर सामान्य व्यवस्था देखने के बाद बुधवार को पहली पाली की परीक्षा में पहुंचे परीक्षार्थी और अभिभावकों में भी काफी कौतुहल दिखा कि इस प्रकार की व्यवस्था और सजावट तो शादियों में ही नजर आते है। लेकिन जब अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य कुमार झा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार विद्यालय पहुंचे और उन्होंने इस आदर्श परीक्षा केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया तब लोगों को यह समझ मे आया कि यह किसी शादी समारोह के लिए सजावट नहीं बल्कि इस केंद्र को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। मुख्य द्वार से परीक्षा कक्ष तक पहुंचने के लिए नीचे रेड और ग्रीन कारपेट, बैलून, झालर, रोलेक्स, खूबसूरत गमले और विद्यालय की दीवारों की आकर्षक सजावट देखकर कोई भी यह सहज अंदाजा नहीं लगा पा रहा था कि सचमुच में इसी परीक्षा केंद्र पर इम्तहान है। परीक्षार्थियों ने बताया कि इस प्रकार की व्यवस्था से परीक्षा को लेकर मानसिक रूप से काफी प्रेरणा भी मिल रही है। इसके पूर्व आदर्श परीक्षा केंद्र के उद्घाटन के मौके पर बीपीआरओ मनोज कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक कपिलदेव सिंह, उमाशंकर सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद आदि समेत शिक्षक मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *