लायंस क्लब ऑफ जमालपुर ने पत्रकारों को किया सम्मानित।
अनुष्का फैमिली रेस्टोरेंट में लायंस क्लब ऑफ जमालपुर आदर्श की ओर से पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
मुंगेर जिले के जमालपुर शहर के चर्चित अनुष्का फैमिली रेस्टोरेंट में लायंस क्लब ऑफ जमालपुर आदर्श की ओर से पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रतन घोष ने की। सम्मान समारोह का संचालन सचिव डॉ सुमन रजा ने किया। इस अवसर पर लायंस क्लब के द्वारा जनहित में किए कार्यों की विस्तृत चर्चा करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । सचिव डॉ सुमन रजा ने कहा कि मानव जीवन को बचाने एवं समाज को सशक्त बनाने में लायंस क्लब निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करते हुए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि अपने बेहतर योगदान से समाज को आर्थिक ,सामाजिक ,शैक्षणिक स्तर मजबूती प्रदान करने वाले समाज के सशक्त प्रहरी पत्रकारों को सम्मानित करते हुए लायंस क्लब की टीम को अपार हर्ष हो रहा है। लायंस क्लब ऐसे रचनात्मक कार्य हमेशा समाज एवं देश हित में करने के लिए संकल्पित है। सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकार सह भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष लालमोहन महाराज , के एम राज,बलदेव प्रसाद सिंह,नीतीश कुमार सहित दर्जनों पत्रकारों को लायंस क्लब ने प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया। मौके पर रीजनल चेयरपर्सन उमेश सिंह,कोषाध्यक्ष मनोज एंड्रियास, राजेश सिंह, रमेश राउत, प्रोनोतोष चौधरी, गीतेश अंचल, शिवलाल रजक, निमाई घोष, प्रदीप सुमन और जुदा सैण्ड,राकेश अम्बस्ट सहित अन्य थे।