मुंगेर के कष्ट हरनी घाट से बाइक की हुई चोरी।
पीड़ित चंदन कुमार ने अपने बाइक की हुई चोरी को लेकर कोतवाली थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है ।
लाल मोहन महाराज।
मुंगेर कोतवाली थाना क्षेत्र के कस्टहरनी घाट से चोरों के द्वारा एक बाइक चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में बेगूसराय जिला के डंडारी थाना क्षेत्र के मेहां गांव निवासी हरेराम दास के पुत्र पीड़ित चंदन कुमार ने अपने बाइक की हुई चोरी को लेकर कोतवाली थाने में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है ।वहीं पुलिस आवेदन मिलने के बाद छानबीन में जुट गई है ।बताया जाता है कि चंदन कुमार 13 नवंबर को अपनी मां को बी आर 08एच 5193 नंबर वाले पैशन प्रो वाहन से बेगूसराय से गंगा स्नान कराने के लिए मुंगेर आया और कस्टहरनी घाट पर वाहन लगाकर गंगा नदी में स्नान किया। स्नान करने के बाद जब वह वापस बाइक लेने के लिए कस्टहरनी घाट पर पहुंचा तो अपनी बाइक को नहीं देख परेशान हो गया। काफी देर इधर-उधर खोजबीन किया ,लेकिन जब बाइक का कुछ भी पता नहीं चला तो 112 डायल किया और कोतवाली थाने में पहुंचकर पीड़ित चंदन कुमार ने आवेदन देकर उचित कार्रवाई की गुहार लगाई । वही इस घटना को लेकर जितनी मुंंह उतनी बातें हो रही थी। कोई कह रहा था कस्टहरनी घाट पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे रहने के कारण चोरों का आतंक बढ़ गया है। घाट पर पहुंचे श्रद्धालु ओं का कहना था कि धार्मिक ग्रंथ में विख्यात अतिमहत्वपूर्ण कस्टहरनी घाट पर सीसीटीवी कैमरा का नहीं लगाया जाना चिंता की बात है। श्रद्धालुओं ने मुंगेर जिला प्रशासन से सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की है।