
पटना :- राजधानी पटना के मैनपुरा इलाके में हर साल की तरह इस बार भी माँ लक्ष्मी पूजा,काली पूजा ,चित्रगुप्त पूजा ही बड़े धूम धाम से मनाया गया कई सालों से बड़े बुजुर्गों के द्वारा यहां परंपरा चलाई जा रही है की हर साल पूजा के अवसर पर भंडारा का कार्यक्रम चलाया जाता है और इस भंडारा में हजारों की संख्या में बच्चे,बूढ़े घर के महिला जुट कर भंडारा का मां का प्रसाद ग्रहण करते हैं पूजा समिति एवं समाजसेवी दुर्गेश शर्मा के द्वारा और उनके सहयोगियों के द्वारा कार्यक्रम भंडारा का हर साल की तरह इस बार भी लोग बड़ी धूमधाम से मनाए है और मां का प्रसाद को ग्रहण करते हैं इसी उपलक्ष्य में समाज सेवा के दुर्गेश शर्मा ने लोगों को बिहार में आस्था का चार दिवसीय चलने वाले पर्व छठ पूजा की ढेर सारी बधाइयां दी और उन्होंने कहा की छठी मां की कृपा रही तो हर साल ही मां का भंडारा करते हैं और करते ही रहेंगे, वही गणेश राय ने कहा बड़े भैया दुर्गेश भैया के सौजन्य से हर साल मां का पूजा के साथ भंडारा का आयोजन किया जाता है।।