श्रीलंका के खिलाफ मैच में कोहली की शर्मनाक हरकत, बीच मैदान पर कर बैठे गलती, मिल सकती है सजा- Video
श्रीलंका के खिलाफ डेनाइट टेस्ट मैच में कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर नाकाम रहे और शतक नहीं लगा पाए. कोहली केवल 23 रन की पारी ही खेल पाए. एक बार फिर कोहली स्पिनर के खिलाफ बेबस दिखे और स्पिनर का ही शिकार बने. कोहली पिछले 2 साल से शतक नहीं लगा पा रहे हैं. बैंगलोर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन जब श्रीलंकाई टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो कोहली ने बीच मैच के दौैरान एक ऐसी हरकत की है जिसकी चर्चा हो रही है. कई क्रिकेट पंडिंत हैरान हैं कि कोहली को अपने लाल बनियान दिखाने की क्या जरूरत की जब कि वो भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए, कोहली को अपनी आईपीएल टीम (IPL Team RCB) को भारत के लिए मैच खेलते वक्त प्रमोट नहीं करना चाहिए. बता दें कि कोहली पिछले 2 साल से शतक नहीं लगा पाए हैं. (Faf du Plessis named new RCB captain)