राष्ट्रीय खबर मुंगेर कार्यालय द्वारा होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन ।
मुंगेर …
मुंगेर के संग्रामपुर मुख्य बाजार स्थित रामधनी भगत स्मृति धर्मशाला में राष्ट्रीय खबर हिंदी अखबार के द्वारा जिले के सभी संवाददाता एवं गणमान्य लोगो के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मुंगेर जिला के सभी प्रखंड के संवाददाता संग्रामपुर रामधनी भगत स्मृति धर्मशाला में एकत्रित हुए, संवाददाताओं को सम्मानित करते हुए कार्यालय की ओर से मुंगेर ब्यूरो चीफ एवम चीफ एडिटर कुणाल भगत ने सभी को माला पहनाई तथा गुलाल लगाए ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुंगेर जिला के राष्ट्रीय खबर जिला ब्यूरो कुणाल कुमार भगत ने बताया कि राष्ट्रीय खबर की स्थापना 2008 मे हुई। राष्ट्रीय खबर हिंदी अखबार भारतवर्ष के नौ राज्यों से प्रकाशित हो रहा है और यह 7 राज्यो से प्रकाशित होने के शर्तो को पार करता हुआ राष्ट्रीय समाचार पत्र बन चुका है। जिसमें एक राज्य बिहार भी है भारत के कई राज्यो में अखबार चौथे नंबर पर है। अब बहुत जल्द ही हमारे मुंगेर जिला में अप्रैल माह से हम लोगों के बीच भी प्रिंट संस्करण पहुंचेगा। इस अखबार की खूबी है कि देश विदेश के खबरों के साथ लोकल ख़बर भी छपती है इसके साथ-साथ राष्ट्रीय खबर अपना youtube चैनल लॉन्च कर रहा है।बिहार संस्करण का अपना अलग पोर्टल भी होगा, जिससे हर गांव हर कस्बे की खबर आप तक पहुंचेगी ।वही इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि हिंदी अखबार से हम लोगो को बहुत जानकारी मिलती है। इस कार्यक्रम में शिरकत करने क्रिकेट कॉमेंटेटर आदित्य कश्यप भी पहुचे। उनके द्वारा कई तरह के संगीत कार्यक्रम एवं कमेंट्री भागलपुर एफएम रेडियो कार्यक्रम में काम करने का एक्सपीरियंस भी शेयर किया गया ।
साथ में होली मिलन समारोह में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दिया गया। वही इस मौके पर तारापुर के राष्ट्रीय खबर रिपोर्टर पत्रकार शशि कुमार सुमन ,मनीष कुमार , संग्रामपुर पत्रकार रोहित कुमार, टेटियाबम्बर के पत्रकार जितेंद्र पाठक, शाहकुंड पत्रकार अमितेश कश्यप , खड़कपुर पत्रकार मनोज ख़िरहरी इत्यादि संवाददाता मौजूद थे। इस अवसर पर पूरे मुंगेर जिला के पत्रकारों के साथ साथ विराट सिंह राजपूत, कुसमार पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार भगत , पूर्व मुखिया प्रमोद भगत, प्रेमनीति भगत, अमर नाथ भगत, सुनील भगत, शंभु भगत, अमित भगत, पंचनयन गाड़ी के मालिक अजय केशरी सोनू जी, अभिशेख राज राजेश्वर, यूथ आइकॉन नीलाभ भगत, राकेश यादव, संदीप भगत राजस्टोर ,नवीन भगत, अमित भगत छोटू, राजीव भगत राजू, संजय भगत छोटू ,विपुल सिंह , कटियारी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह आदि लोग मौजूद थे जिन्होंने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाइयां दी। मौके पर सुरुचिपूर्ण भोजन का भी प्रबंध था।
रोहित कुमार