Breaking Newsपटनाबिहारराजनीति

बाबा बुलडोज़र की जीत से नीतीश की आँखे चमकी, 1 अप्रेल से चलेगा बिहार मे बुलडोज़र।

पटना, राज्य सरकार सरकारी जमीनों पर कब्जा मुक्त कराने के लिए बुलडोज़र का इस्तेमाल करेगी।

राजस्व और भूमि सुधार मंत्री राम सूरत कुमार ने सदन को जानकारी देते हुए कहा कि सरकार के द्वारा जल्द ही गैर मजरुआ, खासमहल, कैसरे हिन्द और सरकारी विभागों के जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करा लिया जाएगा। उन्होंने पटना हाई कोर्ट के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि जल निकायों को भी इस अभियान से जोड़ा जाएगा और अबैध कब्जा मुक्त कराया जाएगा। उन्होंने ऑनलाइन दाखिल खारिज भी होने की बात सदन को बताई।उन्हीने आगे बताया कि ईटीएस के जरिये जमीन की मापी और डीएसीएलआर को जमीन विवाद के निपटारे का अधिकार देने संबंधी उपलब्धि भी गिनाई। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्यवाही एवम कोर्ट मे ढंग से पक्ष नही रखने पर भी कठोर कार्यवाही की बार कहि।

राज्य सरकार जमीन को कब्जे से हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल करेगी। यह अभियान एक अप्रैल से शुरू होगा। राजस्व और भूमि सुधार मंत्री राम सूरत कुमार ने शुक्रवार को सदन में यह घोषणा की। वह अपने विभागीय बजट पर चर्चा का जवाब दे रहे थे। मंत्री ने कहा कि सरकार ने भूमि विवादों को प्राथमिकता से निपटाया है। सेवाएं ऑनलाइन की जा रही हैं। यह अच्छे परिणाम दे रहा है। उन्होंने आगे बताया कि सरकार ने प्रत्येक जिले को बुलडोजर के जरिए सरकारी जमीन को कब्जे में लेने के लिए 10-10 लाख रुपये दिए हैं। परिषद ने विभाग के बजट को ध्वनिमत से पारित कर दिया। बजट 1332 करोड़ रुपये से अधिक का है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *