जाने, क्यो बिहार का धमाका शहर बन रहा भागलपुर।
भागलपुर, भागलपुर धमाकों का शहर है , ये हम नहीं खुद पुलिस कह रही है । डीआईजी सुजीत कुमार के अनुसार वर्ष 2017 से 2021 मार्च तक भागलपुर जिले में 119 विष्फोट की घटनाएं हो चुकी है। बड़ी घटना होने के बाद भागलपुर पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम मे दायर केसों का व्योरा खंगाला तो ये आंकड़े सामने आए।
डीआईजी सुजीत कुमार के निर्देश पर जब आकड़ो की पड़ताल की गई तो पता चला कि 2021 से फरवरी 2022 तक ही कुल 12 से ज्यादा मामले दर्ज हुए है।
इतनी घटनाओ को देखकर शंका होती है कि पटाखा बनाने का एक तरह से अबैध उद्योग भागलपुर मे तो नही फैल रहा । लोगो का कहना है कि भागलपुर से ही अगल बगल के शहरों मे पटाखा का वितरण होता है और जहां अभी विष्फोट की घटना हुई वही पर सबसे ज्यादा पटाखा का निर्माण होता है। सूत्रों के अनुसार अब पुलिस अनुसंधानो मे तेजी लाएगी एवम लोगो को जागरूक किया जाएगा जिससे ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
कुणाल भगत