ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के दिग्गज और सर्वकालिक महान लेग स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) का 52 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वार्न के प्रबंधन ने एक संक्षिप्त बयान जारी कर बताया कि उनका थाईलैंड के कोह समुई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वार्न के निधन से पूरा क्रिकेट जगत शोक में डूबा है तो वहीं, वार्न की खोज माने जाने वाले क्रिकेटर कामरान खान (Kamran Khan) भी इस खबर से काफी आहत हैं. वार्न के जाने की खबर सुनकर कामरान ने अपनी ओर से इस दिग्गज क्रिकेटर को श्रद्धांजलि अर्पित की है. कामरान ने वार्न को महान बताया और ये भी कहा कि आपके कारण ही मुझे पहचान मिली है. आप अमर हैं. इस वीडियो में देखें कामरान का रिएक्शन. IPL Kamran Khan